इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
दोस्तों , आज आप जानेंगे की आखिर इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे आज का article हर उस व्यक्ति के लिए है जो नौकरी की तलाश में है।
friends मैं आपको एक बात बता दूं, मैने खुद बहुत सारे interviews को crack किया है , तो आप बेफ़िकर रहे और जाने की आखिर इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे?
आइये सबसे पहले जानते है की आखिर interview क्या होता है ?
interview क्या होता है?
इंटरव्यू का हिंदी में मतलब होता है – साक्षात्कार ।
जहाँ पर एक ऐसा व्यक्ति होता है , जो interview देता है , जिसे नौकरी चाहिए होती है।
इंटरव्यू , एक ऐसा process होता है जहाँ पर आपको परखा जाता है की क्या वाकई में आप नौकरी कर लेंगे , काम कर लेंगे आदि ।
इंटरव्यू देने वाले – Interviewers.
interview क्यों लिया जाता है?
आपको जानने के लिए interview लिया जाता है , की क्या आप सही तरह से जिम्मेदारी निभा पाएंगे की नहीं ।
आप समझिये, की आप एक company के मालिक है , अब आपको अपनी company में लोगों को काम पर रखना है , तो आप क्या आप उन लोगों से एक बार बात करेंगे नही , करेंगे न। तो बस interview भी इसलिए लिया जाता है ।
interview से आपके बारे में क्या पता चलता है?
interview से आपके स्वाभाव के बारे में पता चलता है , आप काम को अच्छे से कर पाएंगे की नही , ये पता चलता है , interview से आपकी body language के बारे में पता चलता है की आखिर आप किस तरह के इंसान है।
क्या आप company के अच्छे employee बन पाएंगे की नहीं , ये पता चलता है।
interview के प्रकार
दोस्तों , interview तीन प्रकार के होते है।
1. Telephonic interview
Telephonic interview में आपका interview टेलीफोन में लिया जाता है। आपको कही पर जाना नहीं पड़ता है , आपसे interviewer फ़ोन पर बात करता है , उसे हम telephonic interview कहते है।
2. Video call interview
Video call interview में आपका interview video call में लिया जाता है ।
आपसे सारे interview के question , video call के सहारे पूछे जाते है।
3. walk in
walk in interview , सबसे पुराना और किफ़ायती तरीका माना जाता है, क्योंकि इसमें आप इंसान से रुबारु होते है ये एक face to face interview होता है।
Interview में पूछे जाने वाले common question
दोस्तों , आप चाहे जिस भी तरह का interview दे , नीचे दिए हुए सवाल हर प्रकार के interview में common है।
1. Tell me about yourself.
इसमें आपको अपने बारे में interviewer को बताना है –
2. Why should we hire you?
इसमें interviewer आपसे पूछते है की आखिर आपको क्यों job दे?
इसके बदले में आपको ये answer देना है की – मुझमे वो सारी qualities है, जो आप इस job role के लिए demand कर रहे है।
और मैं इस job role के लिए fit हूँ इसलिए आप मुझे हायर कर सकते है।
3. What is your strength and weakness?
आपको इस answer को एकदम balance करके देना है , ताकि आप जो भी strength बताये वो company के फायदे में हो और जो वीकनेस बताये , उससे company का कोई नुकसान न हो।
जैसे अगर आप बताते है की मेरी strength है की मैं बहुत Punctual और sincere हूँ अपने काम को लेकर। तो ये company के लिए भी फायदे वाली चीज़ है।
यह भी पढें: 2020 में self improvement tips in Hindi
अब weakness में आप कुछ ऐसा बताये – जिससे company में कोई असर न पड़े – जैसे की आप emotional है या आप को भी काम के लिए न नहीं बोल सकते। तो ऐसे में company का कोई नुक्सान नहीं होगा। अब अगर इसकी जगह आप बोलते है की मैं लेट हो जाता है, मैं lazy हूँ।
तो इसका मतलब interviewer यही सोचता है , की आप job में भी late आएंगे और काम करने में भी आलस दिखायेंगे , इसलिए हमेशा company के हित में ही जवाब दे।
4. What salary are you expecting?
जब भी आपसे interviewer ये सवाल पूछे – की आप क्या package या salary expect करते है ।
आपको कभी सैलरी के बारे में नहीं बोलना है , की मुझे 50000 चाहिए ।
आप यही बोले की मेरे काम को देखकर आपको जो समझ आये , आप मुझे उतना pay कीजिये।
और मुझे सैलरी से ज्यादा अपने काम के बारे में और जानने में interest है। अगर आप कुछ ऐसा बोलते है तो interviewer भी impress हो जायेगा।
5. Describe the role of your job ?
देखए दोस्तों , आप जो भी job के लिए apply करते है , और उसका interview देने जाते है। आप हमेशा उस job के बारे में पोरी तरह से जानकारी ले ले , की company आपसे क्या काम करवाएगी।
ये एक बहुत पोपुलर और important question माना जाता है एक interview में। आपको interviewer को स्पष्ट शब्दों में अपने job role के बारे में बताना है।
6. Describe about our company?
आप जिस भी company का interview देने जाते है , आपको उस company k बारे में पूरी research करना है की आखिर वो company किस चीज़ की ही , company कितनी पुरानी है , company में क्या काम होता है आदि।
आप ये सब internet पर company का नाम type करके , उसकी website पर जाकर , about us page में check कर सकते है।
interviewer को लगना चहिये की आपने company के बारे में अच्छे से research की है।
Interview देते वक़्त विशेष चीजों का ध्यान रखे
1. Body Language
आपसे पहले बोलती है आपकी Body Language
आपको एक positive body language के साथ रहना है और आपसे एक Positive Vibes आनी चाहिए। क्योंकि walk in में हमेशा Body language देखा जाता है।
यह भी पढें: बॉडी लैंग्वेज को कैसे पहचानें | How to read body language in Hindi
2. अपनी बात को कहे – interview ki taiyari kaise kare in hindi
आपको हमेशा clearly बोलना है , एकदम साफ़ भाषा में, ताकि लोगों को समझ आये।
बोलते समय अटके नहीं , क्योंकि इसमे आपका confidence low होता है , और interviewer के सामने एक अच्छा impression नहीं बनता।
3. Try to Stay Calm
आपको हमेशा धेर्य बना के रखना है , कभी कभी interviewer आपका patience level भी check करता है तो आपको patience में रहना है।
4. Think positive
आप जब भी जवाब दे , हमेशा एक positive नज़रिए के साथ आपने जवाब को interviewer के सामने रखे।
5. Be confident
आपको हमेशा confident रहना है , ये पूरे interview ki taiyari का backbone है interviewer आपका confidence level भी check करता है।
आपको over- confident नहीं रहना है, मगर confident रहना है।
यह भी पढें > 5 Life Changing Habits | आदते जो आपका जीवन बदल दे
6. Confident Smile
आपको हमेशा एक smile के साथ अपना जवाब देना है, interview ki taiyari में smile एक बहुत अच्छा weapon है कोई भी लड़ाई जीतने के लिए।
7. झूठ न बोले
आप कभी interview में झूठ ना बोले, क्यूंकि जो आपका interview ले रहा है। वो हर दिन interview लेता है तो उसे तुरंत पता चल जायेगा अगर आप झूठ बोलते है तो।
honest रहिये और अपने ऊपर भरोसा रखिये
8. Use Examples
आप अपनी बात कहे और proof में examples का प्रयोग करे, जैसे आप कभी किसी को न नहीं बोल पाते , तो आप कोई किस्सा सुना सकते है , जिसमे आपसे किसी से help मांगी और आप न नहीं बोल पाए।
मगर झूठे examples मत set कीजिये।
9. Eye Contact
आप हमेशा आई contact बनाये रखे , उससे ये समझ आता है की आप confident है।
मगर जैसे अगर interviewer एक लडकी है और आप लड़के है , तो ज्यादा eye contact न बनाये , वरना एक awkward situation बना जाती है।
Interview के लिए tips
1. Be on Time – interview ki taiyari kaise kare in hindi
आप interview देने हमेशा time से पहले पहुचे, और revise करे , और interview ki taiyari करे।
हमेशा 15 मिनट पहले पहुचे।
2. हमेशा formal ड्रेस में रहे
हमेशा एक रात पहले अपनी interview ki taiyari कर ले और ड्रेस तैयार कर ले dress code अच्छा रखे, ताकि ये एक अच्छा impression लाये।
3. Resume – interview ki taiyari kaise kare in hindi
interview ki taiyari में कभी भी resume, २ पासपोर्ट size photo, notebook ले जाना न भूले।
4. Silence Your Phone
interview की जगह पहुचने से पहले, अपना फ़ोन जरूर silent करे ।
5. Get Some Sleep
आपको interview देने से पहले proper नींद लेनी है ताकि आप अच्छा response दे सके।
6. achievements
अपने interview में हमेशा अपने achievements की बात करे।
7. respect करे
आप जिस इंसान से भी वहां पर मिले, सबकी respect करे ।
8. Eat Something
interview देने से पहले , कुछ खा कर जरूर जाए , आपको energy भी मिलेगी और आप concentrate भी कर पाएंगे ।
FAQ’s interview ki taiyari kaise karen
1. Dress code की क्या पहने? interview ki taiyari kaise kare in hindi
आपको हमेशा Formal Dress चुनना है।
लड़के – Blazer full shirt और pant
लड़कियां – Blazer full shirt और pant , full shirt या skirt या आप कुर्ती भी चुन सकती है।
बस आपको simple और elegant दिखना है, लगना चाहिए की आप interview देने आये है और अपने कपड़ों को Iron करना कभी न भूले।
2. “Where Do You See Yourself in 5 Years?”
ये question कई company आपसे करती है , आपको इसका जवाब भी company के favor में दना है , जैसे की आप कह सकते है, की मैं अपने आप अगले 5 साल में , इस company के higher level post में देखना चाहूँगा।
इससे ये पता चलता है की आप company में long term के लिए काम करने में interested है।
यह भी पढें: जीवन में आगे कैसे बढ़ें | सफलता के मूल मंत्र
3. Resume कैसे बनाये? interview ki taiyari kaise kare in hindi
आप internet पर search कर सकते है , की एक simple resume कैसे बनाये।
याद रहे ,
हर जगह आपका resume आपसे पहले पहुचता है
तो इसमें हर वो महत्वपूर्ण जानकारी देना न भूले , और कभी भी resume में झूठ न लिखे और बढ़ा चढ़ा कर न लिखे , जो सच है वही लिखे।
Conclusion इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
दोस्तों , अब आपको समझ आ गया होगा की आखिर interview ki taiyari kaise kare in hindi
अगर आप ऊपर दिए गये हर tip को follow करते है तो आपका interview सफल होगा और आप select हो जायेंगे।
तो interview ki taiyari करे और interview को crack करे , और मुझे comment section में जरूर बताये ।
[…] इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे […]